पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, बाढ़ के लिए अधिकारी दोषी, जिम्मेदारी तय हो

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा (anoop mishra) ने ग्वालियर चम्बल संभाग में बाढ़ के हालात के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहराया है।  उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कारर्वाई की मांग की है।

पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा (anoop mishra) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिखकर कहा है कि ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में आई बाढ़ के लिए कुदरत से ज्यादा जल संसाधन विभाग के अधिकारी दोषी हैं।  अधिकारियों ने मौसम विभाग की चेतावनी को दरकिनार करते हुए 2 अगस्त को पानी क्यों छोड़ा जबकि मड़ीखेड़ा के क्षेत्र में पहले से बारिश हो रही हैं मौसम विभाग ने 25-26 जुलाई से  ग्वालियर चम्बल संभाग के लिए अलर्ट जारी किया हुआ था लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट नहीं हुए और जब मड़ीखेड़ा पूरा भर गया तो सभी गेट खोल दिए जिसका खामियाजा गांव के गांव डूबने के रूप में सामने आया है।

ये भी पढ़ें – जब मंत्री ने लगा दी लोगों के लिए जान की बाजी, देखिए जांबाजी का अद्भुत VIDEO

अनूप मिश्रा (anoop mishra)ने कहा कि ग्वालियर चम्बल में बांधों की एक श्रंखला है, हमारे पास अटल जी की नदी जोड़ो परियोजना  माध्यम से बांध के पानी को डायवर्ट करने का सिस्टम बना हुआ है। जल संसाधन के अधिकारियों ने मड़ीखेड़ा का पानी हरसी को नहीं दिया, हरसी का पानी किसानों को नहीं दिया, अपर ककेटो का पानी ककेटो में जाता है फिर पेहसारी के जरिये तिघरा में आता है लेकिन पानी को डायवर्ट ही नहीं किया।

ये भी पढ़ें – ग्वालियर-चम्बल बाढ़ : राहत बचाव के लिए जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- “जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध”

उन्होंने कहा कि यदि तिघरा को पानी दे दिया जाता तो इंटर कनेक्ट बांध में जलस्तर सामान्य बना रहता और तिघरा भर जाता लेकिन इतनी बारिश होने के बाद भी तिघरा खाली है , ग्वालियर के आसपास के दूसरे बांध जो आपस में जुड़े हुए हैं वो भर जाते जिससे जलस्तर बढ़ता और सिंचाई का रकबा बढ़ता लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने ना तो संभाग कमिश्नरों और ना ही शिवपुरी , ग्वालियर या अन्य जिलों के कलेक्टररों से बात की। जिसका नतीजा सबके सामने हैं।

पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, बाढ़ के लिए अधिकारी दोषी, जिम्मेदारी तय हो पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, बाढ़ के लिए अधिकारी दोषी, जिम्मेदारी तय हो

अनूप मिश्रा से साफ़ शब्दों में कहा कि ये ग्वालियर चम्बल के जिलों में आई बाढ़ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही हैं इसलिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये।  उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संवेदनशील मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि हालातों को समझते हुए वे आज बुधवार को ग्वालियर चम्बल संभाग का दौर करने आये और भरोसा दिलाया कि सरकार सबकी चिंता कर रही है।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा, कहा नुकसान की भरपाई सरकार करेगी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News