FB पर विदेशी महिला बनकर की दोस्ती, रोमांटिक बातें कर फंसाया, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम से दोस्ती कर, गिफ्ट भेजने के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने वाले विदेशी नागरिक के गिरोह को सायबर क्राइम भोपाल (Cyber Crime Bhopal) ने दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है| आरोपी दिल्ली में बैठकर देशभर में ठगी (Fraud) कर रहे थे। भोपाल (Bhopal) में एक युवक से इसी तरह 11 लाख रुपए से अधिक ठग चुके थे।

साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार भोपाल के रहने वाले पवन नाम के युवक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी| शिकायत में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपी ने विदेशी महिला बनकर दोस्ती की और रोमांटिक बातें शुरू कर दी| कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह क्रिसमस पर गिफ्ट भेज रही है। उसके बाद फोन आया कि गिफ्ट करोड़ों का है, इसलिए एयरपोर्ट पर कस्टम में फंस गया। फिर आरोपी कस्टमर अधिकारी बनकर युवक को झांसे में लेना लगा| आरोपी ने फोन कर उससे 8 बैंक खातों में 11 लाख 22 हजार रुपए 844 रुपए जमा करवाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News