Fraud through dating app : जैसे जैसे डिजिटल दुनिया का विस्तार हो रहा है, वैसे वैसे डिजिटल क्राइम में भी इज़ाफ़ा हो रहा है। ऑनलाइन ठगी के नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां स्कैमर्स डेटिंग ऐप के जरिए पैसों की वसूली कर रहे थे। ये लोग एक गे डेटिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराते और फिर वहां दूसरे लोगों से दोस्ती गांठकर उन्हें झांसे में लेते थे।
कानपुर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह गे डेटिंग ऐप के मार्फत लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसके सदस्य ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती गांठते और फिर अपने घर पर बुलाते थे। इसके बाद वो उनका अश्लील वीडियो बना लेते और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते। अगर सामने वाला पैसे देने से इनकार कर दे तो वो उसके साथ मारपीट भी करते थे। वो धमकी देते कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका वीडियो घरवालों और रिश्तेदारों को भेज देंगे।
पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त को ऐसा एक मामला सामने आया जब इस ऐप के जरिए एक शख्स को कुछ लोगों ने शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर घर पर बुलाया। इसके बाद उसका न्यूड वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट की और पैसे देने का दबाव बनाया। साथ ही वो वीडियो घरवालों को भेजने की धमकी देकर उससे एक मोटी रकम ऐंठ ली। पुलिस ने बताया कि ये एक स्टूडेंट्स का ग्रुप है जो वहां पॉलिटेक्निक और एसएससी की तैयारी कर रहा है। इन लोगों ने एक गे डेटिंग ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और उसके जरिए वो लोगोंं को फंसाते थे। ये उस ऐप पर लोगों से दोस्ते करते और फिर मिलने के लिए बुलाते। अब तक ऐसी लगभग 10 घटनाएं सामने आ चुकी है। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।