कांग्रेस अनुशासन समिति के पास पहुंचा गोविंद सिंह का मामला, जल्द होगी कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) के बाद से ही कांग्रेस (congress) में लगातार भितरघात की खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह (Govind singh) इन आरोपों से बच नहीं पाए। उनके खिलाफ पार्टी के लोगों द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके बाद अब डॉक्टर गोविंद सिंह का मामला शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अनुशासन समिति के पास पहुंचा है। इसके बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल उपचुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी नेताओं पर एक्शन लेने का काम किया था। जहां पार्टी के विरुद्ध गतिविधि करने वाले एवं भितरघात में शामिल लोगों को चिन्हित किया गया था। इस मामले में चर्चा तब और गरमा गई जब भिंड जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह पर आरोपों की बौछार कर दी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi