ग्वालियर-चम्बल तय करेंगे मध्यप्रदेश में सरकार का भविष्य, मैदान में डटी शिवराज, तोमर और सिंधिया की तिकड़ी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनाव (Election) की अधिकृत रणभेरी भले ही ना बजी हो पर राजनीतिक दलों (Political Parties) ने अभी से विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस (Congress) हो या भाजपा (BJP) दोनों प्रमुख दलों का फोकस ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) पर है। इस इलाके में मिलने वाली सीटें सरकार (Government) का भविष्य जो तय करने वाली है। वहीं पहली बार उपचुनाव (By-election) में के समर में कूदी बसपा (BSP) भी खम ठोक रही है। उससे मिलने वाले वोटों के नफा नुकसान का आकलन भी दोनों दल कर रहे हैं।

कांग्रेस ने अपनी 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है उसमें से सबसे ज्यादा 9 इसी अंचल के है। अब इस अंचल से 7 प्रत्याशी और घोषित होने हैं, जिनमें से 2 से 3 सीटों पर प्रत्याशी तय माने जा रहे हैं। पिछले बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस अंचल में बंपर जीत दर्ज की थी, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में इस अंचल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। अब राजनीतिक परिदृश्य बदला हुआ है और इस अंचल के प्रमुख नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भाजपा में है और उनके समर्थकों के इस्तीफे के कारण ही उप चुनाव हो रहे हैं। सिंधिया के करिश्मे को भाजपा जानती है पर तल्ख सच्चाई यह भी है कि इस अंचल में कांग्रेस का अपना वोट बैंक है और जातिगत गणित यहां बेहतर मायने रखता है। यही वजह है कि भाजपा के दिग्गज यहां पूरी ताकत लगा रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 3 दिनों से ताबड़तोड़ सभाएं ले रहे हैं। भाजपा जानती है कि सरकार को मजबूती इस अंचल से मिलेगी, लिहाजा वह कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। कांग्रेस भी इस अंचल को अपना गढ़ मानकर चल रही है उसके नेता एक बार यहां जमा हो चुके हैं, अब अगले हफ्ते से कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में फिर पार्टियां सक्रिय हो रही है। दिलचस्प यह है कि कांग्रेस ऐसे कई चेहरों को यहां प्रत्याशी बना रही है जो सिंधिया के भाजपा में आने के बाद अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए बागी हुए हैं। जाहिर है ऐसे में रन बेहद रोचक होने की उम्मीद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News