Gwalior News : दिवाली को देखते हुए ग्वालियर पुलिस अवैध कारोबारियों पर पैनी नजर रख रही है, इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने अविअध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है जिसमें देसी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी, जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है , कार का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुरा थाने को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना-झांसी हाईवे पर बडागांव की ओर से ग्राम बेहटा की तरफ एक सफेद रंग की आई-20 कार आ रही है जिसमें अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने बेहटा चौकी को एक्टिव किया और एक्शन के निर्देश दिए।
Police को देख ड्राइवर कार रास्ते में छोड़कर फरार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक रामचन्द्र शर्मा (चौकी प्रभारी बेहटा) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर गई। पुलिस टीम को ग्राम बेहटा की अमरासिटी के पास महादेव मन्दिर के पास मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की कार आती दिखी। पुलिस टीम को देखकर चालक ने कार को रास्ते में रोका और उसे वहीं खड़ी कर अंधेरे व भौगोलिक परिस्थितियों का लाभ उठाकर भाग गया।
कार में राखी थी 18 पेटी illegal country liquor
पुलिस टीम ने जब कार के पास जाकर देखा तो सफेद रंग की आई-20 कार रजिस्टेशन क्रमांक एमपी-07-सीबी-9971 का गेट खुला हुआ था। पुलिस ने कार को चेक किया तो कार के अन्दर 18 पेटी देशी शराब की रखी मिली। प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर मिले, जिनकी कुल कीमत करीब 90 हजार थी जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया।
नंबर प्लेट MP की, रजिस्ट्रेशन दिल्ली का मिला
पुलिस ने जब कार का इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर चेक किया तो कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का मिला जबकि कार पर नंबर प्लेट एमपी की लगी थी। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।