ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhari) ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से जिस तरह से प्रयास कर रही है उससे जल्दी ही हम कोरोना से निजात भी पा लेंगे।
ग्वालियर में बन रहे 1000 बिस्तर के अस्पताल (1000 Bed Hospital) के कार्य का निरीक्षण करने आये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने चुनिंदा मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) और स्वास्थ्य विभाग (health Department) मुस्तैदी से काम कर रहा है। जो पॉजिटिव मरीज सामने आये उनका इलाज हुआ, टेस्ट की संख्या बढ़ाई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब हम सरकार में आये थे तब हमारी टेस्ट करने की क्षमता 100 टेस्ट प्रतिदिन थी। लेकिन अब हम एक दिन में 54,000 टेस्ट कर रहे हैं। हमने अस्पतालों में हर तरह की सुविधाएं बढ़ाई, बेड बढ़ाए, मरीजों का मुफ्त इलाज किया। आज हम का सकते हैं कि मप्र में हम कोरोना पर कंट्रोल की स्थिति में हैं। आज मध्यप्रदेश में एक दिन में 1000 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं और इससे ज्यादा रिकवर होकर जा रहे हैं। जल्दी ही हम कोरोना से निजात पा लेंगे। वैक्सीन की तैयारी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार और मध्यप्रदेश काम कर रही है। हमने मध्यप्रदेश में एक टास्क फोर्स भी गठित किया है उसे ट्रेनिंग दी जा आरही है। मंत्री ने कहा कि जो लोग UK से मध्यप्रदेश में आये हैं उनके टेस्ट हो रहे हैंम उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है जिससे वे किसी के संपर्क में ना आ सके ।