Independence Day पर Vocalist दिव्या शर्मा से सुनिये उत्साह और शौर्य से लबरेज देशभक्ति गीत

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत आज अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर सभी जोश और उत्साह से भरे हुए हैं। इस अवसर पर भोपाल की दिव्या शर्मा (Divya Sharma) ने जोश और देशप्रेम से भरी गीत सुनाई है। IAS Lokesh Jangid की पत्नि दिव्या शर्मा बेहद टेलेंटेड (talented) हैं और अक्सर उनकी बहुमुखी प्रतिभा देखने तो मिलती है।

Read More: MP School: मंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को दी बड़ी सौगात

वीडियो में राजनीति, सशस्त्र सेनाओं, खेल, सिनेमा-थिएटर जगत के पिछले 75 वर्षों की महत्वपूर्ण हस्तियों तथा घटनाओं के छायाचित्र मौजूद हैं। जिसे देखकर स्वतंत्रता और देशभक्ति के जूनून दिल और मन में शौर्य भरते हैं। इस गीत में “मैं रहूँ या न रहूँ, भारत यह रहना चाहिए” तथा “वंदे मातरम” को दिव्या ने गाया है। दिव्या शर्मा पद्म भूषण पंडित राजन साजन मिश्र (बनारस घराना) की शिष्या है। Divya राजस्थान विश्वविद्यालय से एम ए म्यूज़िक है। तो आईये सुनते हैं दिव्या शर्मा की आवाज में बेहद मनमोहक गीत:-


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News