बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा को हाईकोर्ट से झटका, राज्य शासन को भी दिए ये निर्देश

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा (Surendra patwa) को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhyapradesh Highcourt) से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने चेक बाउंस (Cheque Bounce) मामले में राशि जमा करने के लिए भाजपा विधायक को समय देने से मना कर दिया है। इसके साथ ही साथ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वर्तमान और पूर्व सांसद-विधायक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण में प्रगति स्टेटस की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को हाईकोर्ट ने झटका दिया है। जहां चेक बाउंस मामले में बीजेपी विधायक को राशि जमा करने के लिए समय दिए जाने से इनकार कर दिया है। वहीँ सांसद-विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए गठित भोपाल की विशेष अदालत के समक्ष सुरेंद्र पटवा अपने मामले में आवेदन करने के लिए स्वतंत्र कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस मामले कि अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi