CM Mohan Yadav : पूरा देश इस वक्त राममय हुआ है, इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भोपाल के मानस भवन पहुंचे। उन्होंने यहां सिद्ध रघुनाथ मंदिर में श्री राम भगवान के प्राचीन राम मढ़ीया रूप के दर्शन किए। आज सीएम यादव ओरछा में राजा राम सरकार के दर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश में दीपावली मनाई जा रही है। प्रदेश में सामाजिक और धार्मिक समेत अन्य संस्थाओं में कई कार्यक्रम होंगे। मध्य प्रदेश के चित्रकूट, मैहर, ओरछा, उज्जैन समेत अन्य धार्मिक नगरियों में विशेष आयोजन होंगे। प्रदेश के लगभग हर गांव, हर कस्बे में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
राम की शरण में दिग्गजों का जमावड़ा
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर राम की शरण में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे परिवार सहित ओरछा में राजा राम की सेवा में मौजूद रहेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मंदसौर के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश में 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं
रविवार को हुए उज्जैन के अंकपात मार्ग पर श्री राम राहगीरी आंदोलन में शामिल होने के बाद आज सीएम स्थानीय कार्यक्रमों का हिस्सा रहेंगे। सीएम यादव ने इस अवसर पर कहा कि 22 जनवरी हम सभी के लिए अत्यंत गौरख, हर्षोल्लास और ऐतिहासिक दिन है। अयोध्या में श्री राम माँदर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य हैं। उन्होंने अपने जीवन में मर्यादा, धैर्य और पुत्र धर्म का आदर्श प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी उत्सव मनाएं, अपने घरों पर दीये जलाएं, मिठाइयां बाटें और आनंद के साथ प्रभु श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिमा कार्यक्रम के साक्षी बनें।