दतिया, सत्येन्द्र रावत। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर आज दतिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने निवास पर आम लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित दिये। साथ ही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर ही कोरोना से मृतक हुए लोगों की दाह संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल में जिसने भी काम किया वह वीर योद्धा है। जब परिवार, परिवार से डर रहा था तब आपने अपनी जान की परवाह किये बिना कंधा दिया जिससे लोग सुरक्षित रहे। दतिया में ऐसी महामारी और विपत्ति की घड़ी में भी भगवान की दया से ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर इंजेक्शन, दवाईयां, अस्पतालों में बेड की कमी नहीं रही। दतिया में पॉज़िटिविटी रेट सर्वाधिक होने के बावजूद भी सबसे कम लोग हता-हत हुए।
नरोत्तम मिश्रा दतिया के दो दिवसीय दौरे पर, दाह संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
Published on -