उपचुनाव: चुनावी रैली में लोगों के शामिल होने को लेकर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन

Home ministry

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोनाकाल (Corona) में हो रहे चुनाव (Election) को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय (Central Home Ministry) ने नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी की है। गृह मंत्रालय(Home Ministry) की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब चुनावी सभा में 100 लोगों की जो सीमा निश्चित की गई थी उसको अब खत्म कर दिया गया है।

केंद्र गृहमंत्रालय (Home Ministry) की गाइडलाइन के मुताबिक अब खुले मैदान में चुनावी रैली (Election Rally) में लोगों के शामिल होने पर कोई रोक नहीं होगी वहीं बंद स्थानों पर हॉल की क्षमता के पचास फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं इन सभी राजनीतिक आयोजन में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क (Social Distancing And Mask) जैसी गाइडलाइन पालन करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi