मण्डला।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच अस्पताल और क्वारंटाइन से लोगों के फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके बाद एक खबर अब मंडला से सामने आ रही है। जहाँ होम क्वारंटाइन किए गए। जनपद सीईओ के फरार होने की बात सामने आई है। जिसके बाद प्रशासन ने उनकी खोजबीन शुरू की है।
बुधवार को नैनपुर के जनपद पंचायत सीईओ अपने घर से फरार हो गए हैं। बता दें कि उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर 3 मई को कलेक्टर के आदेश से होम क्वारंटाइन किया गया था। जिसके बाद बुधवार को पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस जब उनसे मिलने उनके घर पहुंची तो वो घर पर नहीं मिले। वहीँ प्रशसन द्वारा उनकी खोज की जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई इलाके से कोरोना मरीजों के फरार होने की खबर सामने आई है।