होशंगाबाद सांसद ने लोकसभा में की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने बुधवार को संसद में शून्यकाल के दौरान प्रश्न उठाते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। उन्होने देश मे बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों की विवेचना करते हुए जनसंख्या वृद्धि पर रोक हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।

राव उदयप्रताप सिंह ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए ये कानून बनाने की मांग सरकार से की है। उन्होंने संसद में यह कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है, हम दो हमारे दो को प्राथमिकता देते हुए जनता को इस ओर जागरूक करने की जरूरत है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।