Pension: पेंशनर्स को झटका, 28 फरवरी तक नहीं किया यह काम तो बंद हो जाएगी पेंशन की सुविधा

pensioner pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Central staff) को मिलने वाली पेंशन (pension) बंद हो सकती है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अक्टूबर 2020 में गाइडलाइन जारी की थी। जिसके मुताबिक कर्मचारियों को 28 फरवरी 2021 तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life certificate) यानी जीवन प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस (post office) में जमा कराने हैं। 28 फरवरी तक अगर ऐसा नहीं किया तो आपको मिलने वाली पेंशन बंद हो जाएगी।

नियम के मुताबिक 1 मार्च 2021 के बाद जिन्होंने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए होंगे। उनके खाते में पेंशन की राशि जमा नहीं की जाएगी। बता दे कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए EPFO मुख्यालय द्वारा 1 नवंबर 2020 को जीवन प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था। जिसके बाद से पिछले जीवन प्रमाण पत्र की जारी तारीख से लेकर साल भर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की मान्यता मानी जाएगी। साथ ही EPFO ने बैंक पोस्ट ऑफिस को भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi