MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

IGNOU ने शुरू किए 6 नए कोर्स, करियर के लिए बन सकते हैं बेहतरीन विकल्प, ऐसे होगा एडमिशन, घर बैठे होगी पढ़ाई, जानें डिटेल 

Published:
इग्नू ने 6 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। जुलाई सेशन में छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को डिजिटल और प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किए जाएंगे।
IGNOU ने शुरू किए 6 नए कोर्स, करियर के लिए बन सकते हैं बेहतरीन विकल्प, ऐसे होगा एडमिशन, घर बैठे होगी पढ़ाई, जानें डिटेल 

AI Generated Image

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को देश के टॉप ओपन यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। यह संस्थान छात्रों को कई यूजी और पीजी कोर्स ऑफर करता है। कई सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। इग्नू ने हाल ही में 6 नए कोर्स लॉन्च किए हैं, जो युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। इस लिस्ट में बीए होम साइंस, हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स, नर्स मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज शामिल हैं। ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चार वर्षीय बीए होम साइंस छात्रों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता हैं। यह ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग तौर पर उपलब्ध होगा। जुलाई 2025 सेशन से दाखिला शुरू होगा। यह पाठ्यक्रम यूजीसी के नए नियमों का पालन करता है। इसमें कम्यूनिटी रिसोर्स, फूड नूट्रिशन इत्यादि टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। इंग्लिश और हिंदी दोनों का विकल्प भी मिलता है। छात्र इसे 3 साल या 6 साल में भी खत्म कर पाएंगे।

बीए होम साइंस की फीस और पात्रता (IGNOU Courses)

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। डिग्री पूरा करने के लिए 120 क्रेडिट की जरूरत पड़ेगी। कोर्स की फीस 5000 रुपये है। रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट के लिए अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है। छात्रों को स्टडी मैटेरियल प्रिंटेड और डिजिटल दोनों फॉर्म में मिलेंगे।

पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज

पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज को भी ODL मोड में उपलब्ध किया गया है। इसमें आदिवासी समुदाय, उनकी संस्कृति और भारत में सामाजिक-आर्थिक विकास में इनकी भूमिका के बारे में पढ़ाया जाएगा। ग्रेजुएट उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं। फीस 7200 रुपये है। एक्स्ट्रा रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। कोर्स की अवधि एक साल है लेकिन छात्रों को इसे 3 साल में पूरा करने का अवसर मिलेग।

पत्रकारिता और संचार से जुड़े दो नए कोर्स 

IGNOU ने “पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (PGDDC)” और एमए इन डेवलपमेंट जर्नलिज़्म (MADJ) दोनों नए ओडीएल कोर्स लॉन्च किए हैं। दोनों में कोई भी ग्रेजुएट छात्र एडमिशन ले सकता है। दोनों पाठ्यक्रमों की फीस भी 10 ,000 रुपये है। ये इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध होंगे। पीजीडीडीसी की अवधि 1 साल है, इसे 3 साल में पूरा किया जा सकता है। वहीं एमएडीजे की अवधि 2 साल है, 4 साल तक एक्सटेन्ड किया जा सकता है।

इन दो सर्टिफिकेट कोर्स में भी ले सकता हैं दाखिल 

  • नर्स मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत भी जुलाई सेशन से हो रही है। यह भी ओडीएल मोड में उपलब्ध होगा। इसकी अवधि सिर्फ 6 महीने है। प्रोग्राम की फीस 8 हजार रुपये है। इसमें एडमिशन लेने के लिए 12वीं बाद 3 वर्ष का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ अनुभव/ सर्विस नर्स 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग डिग्री और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। आरएनरमएस रजिस्ट्रेशन भी वैध माना जाएगा।
  • इग्नू ने डबल्यूएचओ के साथ मिलकर हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स पेश किया है। इसका उद्देश्य पब्लिक हेल्थ को बेहतर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ाना है। इसकी अवधि 6 महीने है। 12वीं पास एडमिशन ले सकते हैं।