भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मध्य प्रदेश के गृह, जेल, विधि विधायी,एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) को बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थान मिला है। उनके अलावा मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar), वीरेंद्र खटीक और ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) इस कार्य समिति में शामिल है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थाई आमंत्रित पदेन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है।
राष्ट्रीय कार्यसमिति में कुल 80 सदस्य हैं। जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल है।
Read More: MP Teacher Recruitment : चयनित शिक्षकों के लिए राहत की खबर, 12 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र जारी
इस सूची में मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को भी कार्यसमिति में स्थान दिया गया है। नरोत्तम पिछले काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी उठाते रहे हैं और एक बार फिर पार्टी ने उन्हें प्रदेश कार्य समिति में सदस्य बनाकर उन पर विश्वास जताया है।
कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद ओम प्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्यों में फग्गन सिंह कुलस्ते ,संध्या राय मध्यप्रदेश का चेहरा होंगे। राकेश सिंह को संसद में मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मुरलीधर राव मध्य प्रदेश के प्रभारी और पंकजा मुंडे सह प्रभारी होगी।