अनैतिक कार्य कार्यों को बढ़ावा दे रहे थाना प्रभारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने गृहमंत्री और DGP के नाम सौंपा ज्ञापन

दतिया/भाण्डेर।सत्येन्द्र रावत –

लॉकडाउन के प्रारंभ होते ही भाण्डेर थाने में पदस्थ हुए थाना प्रभारी शेर सिंह एवं उनके सहयोगी आरक्षकों के कार्य व्यवहार से भाण्डेर नगर की जनता राहत कम और परेशानी ज्यादा भोग रही है। विश्व ब्याप्त बीमारी कोरोना से जहां भारत के कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हो चले है परन्तु प्रशासनिक सजगता और कुछ कर्तव्यनिष्ठ पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की बदौलत देश में अभी भी बहुत सी जगह ऐसी है। जहां इस प्राण घातक बीमारी का प्रवेश संभव नहीं हो सका है। ऐसे कर्तव्यनिष्ठों के किए कराए पर भाण्डेर थाना प्रभारी और उनके चहेते आरक्षक पानी फेरने पर तुले हुए है। एक ओर जहां पुलिस को आमजनों के हितार्थ कार्य करते हुए सुरक्षित माहौल का निर्माण करना चाहिए और इस भयंकर त्रासदी के माहौल में अपनी स्वच्छ छवि आमजन के बीच प्रस्तुत करना चाहिए। परन्तु भाण्डेर पुलिस इसके विपरीत कार्य कर लोगों के जीवन में भय और कष्ट कैसे उत्पन्न किया जाए प्रयास में लगी हुई है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News