इंदौर: कोरोना का तांडव जारी, 75 नए पॉजिटिव, 31 के बाद बदलेगा लॉकडाउन का रुप

इंदौर।
मध्य प्रदेश (madhypradesh) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या 6500 के पार पहुंच गई है और इंदौर (indore) मे हालात बिगड़ते जा रहे है। आज शनिवार देर रात आज रिपोर्ट में फिर 75 कोरोना पॉजिटिव मिले है। सीएमएचओ ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मामलों की जानकारी दी है। ऐसे में इंदौर का आंकड़ा अब तीन हजार के पार हो गया है ।वही तीन मरीजों की मौत होने की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या 114 पर पहुंच चुकी है।इधर लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 मई के बाद लॉकडाउन के स्वरुप को बदलने की बात कही है। माना जा रहा है कि ढील को वापस लेकर एक बार फिर सख्ती की जा सकती है

दरअसल,शनिवार देर रात भेजे गए सैंपल में शहर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3008 पहुंच गया है।वहीं जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 3 और लोगों की मौत हो गई है। इंदौर में मौत का आंकड़ा 114 पहुंच गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, अब तक इंदौर जिले के 29064 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें से लगभग 8 फीसदी की दर से पॉजिटिव मरीज आए हैं। शनिवार को 713 सैंपल की जांच में 624 निगेटिव भी मिले। इंदौर मरीजों की संख्या के लिहाज से देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News