इंदौर।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी मुंबई के जाने वाले इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हलाकि इसकी रफ़्तार में कमी आई है। लगातार नए मामले परेशान कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार काे इंदौर(indore) में 45 नए पाॅजिटिव(positive) मरीज मिले हैं।जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3830 पहुँच गयी है। वहीँ सोमवार को दो मऱीज की मौत हो चुकी है।
दरअसल इंदौर में सोमवार को 45 नए पॉजिटिव(positive) पाए गए। दो मरीज की इंदौर में मौत हो गई है। सोमवार को2107 सैंपल(sample) की जांच(test) की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीँ जिले में अबतक कुल 3830 मरीज हो चुके हैं। जबकि 159 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 2566 लोग स्वस्थ(healthy) होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना के 1105 एक्टिव केस(active case) हैं।
बता दें कि इससे पहले इंदौर (indore) जिले में रविवार को भी नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले थे। संख्या के लिहाज से आंकड़ा ज्यादा है, लेकिन यदि संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 2.07 फीसद है। कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे चिकित्सक इसे बेहतर परिणाम मान रहे हैं। हालांकि मौतों का सिलसिला नहीं थमना चिंताजनक है।