इंदौर ने फिर से मारी बाजी, मिला श्रेष्ठ नगर निगम का अवार्ड

इंदौर

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में चौथी बार इंदौर को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद लगातार प्रयासों के चलते इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) को श्रेष्ठ नगर निगम का अवार्ड (Best Municipal Corporation Award) मिला है। यह अवार्ड केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Ministry of Urban Development) ने इंदौर नगर निगम को दी है। बता दें कि यह अवार्ड निजी जनभागीदारी (Private participation) पर आधारित इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (Integrated Solid Waste Management) की श्रेणी में इंदौर को मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी (Union Urban Development Minister Hardeepsingh Puri) की अध्यक्षता में मंगलवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान जनाग्रह सिटी गवर्नेंस अवॉर्ड 2020 का ऐलान किया गया।

भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।