भोपाल।
विश्व योग दिवस(International Yoga Day) के मौके पर मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में भी योग(yoga) का अभ्यास किया गया। जगह जगह लोगों ने योग की क्रिया संपन्न की और इसे डिजिटल(digital) माध्यम सेलोगों के साथ साझा भी किया। वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj singh chouhan) ने भी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर ही योग किया। उन्होंने घर पर ही योग की क्रियाएं की और आसन लगाये। वहीँ उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनायें दी है।
मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह सहित बेटे कार्तिक और कुणाल के साथ योग अभ्यास किया। वहीँ उन्होंने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा था कि कोरोना की वजह से घर पर रहकर ही प्राणायाम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि निरोगी काया किसी भी इंसान का पहला सुख होता है। हमारा शरीर कर्तव्यों के निर्वहन का माध्यम है। इसलिए इसे स्वस्थ रखें। निरोग के लिए योग जरूरी है, इसलिए योग एक दिन नहीं बल्कि हर दिन योग करें। इधर सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सामूहिक योग हुआ। जहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बीजेपी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से योग किया।
दूसरी तरफ भोपाल में लोगों ने कॉलोनी के पार्क में योग कर डिजिटल माध्यम से इस आयोजन में हिस्सा लिया। बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रदेश में बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण बड़े स्तर पर योग दिवस का आयोजन नहीं किया। इससे पहले भोपाल में हर साल लाल परेड मैदान पर इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसमें मुख्यमंत्री और स्कूल के बच्चों समेत अन्य लोग शामिल होते थे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रयत्नों के कारण 21 जून को #अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस के रूप में विश्व में पहचान मिली है और योग विधा नये रूप में प्रतिष्ठित हुई है। मैं प्रधानमंत्री जी के अमूल्य प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन करता हूं। @ks_chauhan23 @SadhnaShivraj pic.twitter.com/xjaUYZxqKH
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 21, 2020
आपको #YogaDay पर हार्दिक शुभकामनाएं!
इस बार योग दिवस की थीम माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 'घर पर योग परिवार के साथ योग' दी है, उसी का पालन करते हुए आज हमने अपने घर पर परिवार के साथ योग किया है। @ks_chauhan23 @SadhnaShivraj pic.twitter.com/6ATlTz839L
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 21, 2020
भारत की संस्कृति की अमूल्य विधा #योग विश्व का कल्याण करती है।
योग गुरु महर्षि पतंजलि, परमहंस योगानंद, बाबा रामदेव जैसे अनेक योग गुरुओं ने आदिकाल से अपने प्रयासों से भारत की योग विधा को विश्व तक पहुंचाया है। @ks_chauhan23 @SadhnaShivraj #YogaDay #योगदिवस pic.twitter.com/ZcqxkGy972
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 21, 2020