जनता कर्फ्यू: इंदौर में निगम कर रहा दवाओं का छिड़काव, ड्रोन से होगा सेनेटाइजेशन

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को प्रदेश सहित देशभर में समर्थन मिल रहा है। दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए की गई अपील को हर जगह सराहा जा रहा है वही देश मे स्वच्छता में नम्बर 1 शहर इंदौर में तो आज नगर निगम एक विशेष प्लान के तहत 100 सीकर मशीन, ड्रोन और 4 ट्रैक्टर के जरिये शहरभर में सोडियम हाइपो क्लोराइड के साथ ही बायोक्लीन सॉल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह 7 बजे रात 9 बजे तक लगे जनता कर्फ्यू के दौरान इंदौर नगर निगम ने भी अपील की है कि लोग घरों में ही रहे ताकि छिड़काव की जाने वाली दवा का असर उन पर ना पड़े वही निगम ने ये भी माना है कि हर्बल दवा से किसी को नुकसान नही होगा लेकिन लोगो को ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि वो घरों पर जितने महफूज रहेंगे उतने बाहर नही। ऐसे में जागरूक इंदौरवासी स्वयं ही घरों से बाहर नही निकल रहे है और पहले 3 घण्टे के दौरान शहर के अलग – अलग क्षेत्रो में इक्का दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आए जो अतिआवश्यक कार्य के चलते बाहर निकले। इधर डॉक्टर, निगमकर्मी,पुलिस बल और मीडियाकर्मी बहादुरी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। जनता कर्फ्यू को इंदौर प्रेस क्लब और सांध्य दैनिक अखबारों का भी समर्थन मिला है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News