Chhatarpur Bribe News : छतरपुर जिले में रिश्वत का मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने सीईओ जिला पंचायत को रिश्वत देकर अपनी बहाली कराने की कोशिश की।
मामला जिले के कुपिया क्षेत्र का है जहां शिक्षक विशाला अस्थाना ने जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की जहां सीईओ द्वारा उसे पकड़ का रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक विशाल अस्थाना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कुपिया क्षेत्र के एक माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे। अस्थाना को विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर नहीं आने के कारण निलंबित कर दिया गया था। शिक्षक अपनी बहाली के लिए जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार से मिलने पहुंचा था।
क्या बोली सीईओ परिहार
इस मामले में बात करते हुए सीईओ तपस्या परिहर ने बताया इस मामले की जांच मेरे पास है। जांच के दौरान शिक्षक द्वारा बताया गया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जान चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया।
टीआई बोले कठोर कार्रवाई की जाएगी
कोतवाली टीआई अरविन्द कुजूर ने बताया कि शिक्षक को रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छतरपुर, सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट