भोपाल : आज लगेगा रोजगार मेला, जानिए कौन-सी कंपनिया आएंगी और क्या है योग्यता!

Updated on -
BEL government job alert

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। युवा बेरोजगारों के पास अच्छा मौका है, आज प्रदेश की राजधानी में जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेटीएम सहित देश की अन्य बड़ी 14 कंपनिया युवाओं को जॉब ऑफर करेंगी। मेला आईटीआई कैम्पस में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। सुबह 10.30 बजे बॉयोडाटा सहित जॉब से जुड़े डॉक्युमेंट्स और अपने शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे।

जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने कहा, “जॉब फेयर में कोविड के नियमों का पालन करना होगा। जो कंपनियां मेले में आएंगी, वे बैंक-फाइनेंस से जुड़ी है। वहीं, पेटीएम भी हिस्सा लेगी।”

आइये आपको बताते है कौन सी कंपनी किस पोस्ट के लिए करेगी भर्ती और क्या योग्यता होगी –

क्या है पोस्ट –

108/100 डायल हैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग, मेग्नम बीपीओ, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, माइक्रो फाइनेंस एक्जी के लिए भर्ती होगी।

चाहिए कितनी उम्र

18 से 40 साल के बीच के महिला और पुरुष दोनों जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़े … मध्य प्रदेश यासीन मलिक की सजा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि

क्या होनी चाहिए योग्यता

ड्राइवर के लिए हैवी व्हीकल लाइसेंस, कक्षा 10वीं से 12वीं, ग्रेज्युएट, आईटीआई, एमबीए, फ्रेशर, टेक्निकल/नॉन टेक्निकल, अनुभवी आदि।

कितना अनुभव चाहिए

इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन दो वर्ष, नर्सिंग दो वर्ष, मेग्नम बीपीओ में हिंदी-अंग्रेजी बोलने वाले को 6 महीने का अनुभव होना आवशयक है।

कितनी होगी सैलरी

इस दौरान 8, 000 से 20, 000 रुपये तक की सैलरी कंपनिया ऑफर करेंगी


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News