नेता प्रतिपक्ष के लिए कमलनाथ की इस नाम पर सहमति, जल्द हो सकती है घोषणा

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कांग्रेस (congress) विधानसभा नेता प्रतिपक्ष  (Assembly Leader of Opposition) के नाम की घोषणा कर सकती है। इसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रस्तावित नामों में से एक नाम पर अपनी सहमति दर्ज कर दी है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व मंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) के अलावा डॉक्टर गोविंद सिंह (Govind Singh), उमर सिंगार (Umar Singar) और जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के नाम शामिल थे। जिनमें से अब कमलनाथ ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए बाला बच्चन के नाम पर सहमति जताई है।

दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए बाला बच्चन के नाम पर सहमति बनती दिखाई दे रही है। चर्चा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाला बच्चन के नाम पर सहमति दे दी है। हालांकि वही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने उमर सिंगार पर अपना भरोसा जताया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi