बॉलीवुड पर मेहरबान कमलनाथ सरकार, अब किया ये बडा ऐलान

भोपाल।इन दिनों मध्यप्रदेश (madhypradesh) की कमलनाथ सरकार(kamalnath sarkar) बॉलीवुड(bollywood) पर ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है। आईफा (iifa)और फिल्मों(films) को एक के बाद एक टैक्स फ्री करने के बाद सरकार ने मध्यप्रदेश में फिल्म की 50 फीसदी  शूटिंग करने पर एक करोड़ रुपए का अनुदान देना का फैसला किया है।इसके लिए राज्य सरकार ने ‘मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति- 2020’ (‘Madhya Pradesh Film Tourism Policy – 2020’) को लागू कर दिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश में फिल्म बनाने वालों को अनेक रियायतें प्रदान की जाएंगी। मार्च में होने वाले आईफा अवार्ड में फिल्म से जुड़ी 5 हजार हस्तियां पहुंचेगी। राज्य सरकार का मानना है कि फिल्मों की शूटिंग बढ़ने से राज्य के पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से रोजगार (Employment)के अवसर बढ़ेंगे। नीति में फिल्मों के लिए प्रदेश को देश का ‘सेंट्रल हब’ बनाने के प्रयास भी किए गए हैं।

दरअसल, राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन नीति के अंतर्गत किसी भी भाषा में फिल्म निर्माण के लिये प्रदेश में फिल्मों के अधिक से अधिक फिल्मांकन पर अनुदान के पात्रता मापदंड निर्धारित किये हैं। पहली फिल्म की शूटिंग के लिये अनुदान एक करोड़ रूपये तक अथवा फिल्म की कुल लागत का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, देय होगा। इसके लिये फिल्म के संपूर्ण शूटिंग दिवसों के न्यूनतम 50 प्रतिशत शूटिंग दिवस मध्यप्रदेश में होना जरूरी है। इसी तरह, दूसरी फिल्म के लिये 1 करोड़ 25 लाख रूपये तक या फिल्म की कुल लागत का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, देय होगा। इसके लिये फिल्म के संपूर्ण शूटिंग दिवसों के न्यूनतम 50 प्रतिशत शूटिंग दिवस मध्यप्रदेश में होना जरूरी होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News