कमलनाथ का सनसनीखेज दावा- दूसरी लहर में कोरोना से हुई मौतों के बताए आंकड़े

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(madhya pradesh)  में कोरोना (corona) संक्रमण से हुए मौतों के आंकड़ों पर लगातार सवालिया निशान खड़े हुए हैं। अब इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने बड़ा दावा किया है। कोरोना की दूसरी लहर में हुए मौतों की संख्या पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि मार्च से अप्रैल महीने के बीच मध्य प्रदेश में कुल एक लाख से अधिक मौतें कोरोना से हुई है।

दरअसल आज पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की घोषणा अब डायरिया का रूप ले चुकी है। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार घोषणा की सरकार है। वह घोषणाएं करती हैं लेकिन जनता को घोषणा का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस पर सरकार की नजर नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi