MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Khargone: लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 100 से अधिक लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

Published:
Last Updated:
Khargone: लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 100 से अधिक लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

खरगोन।त्रिलोक रामणेकर

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) के खरगोन(khargone) जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन(lockdown) के बाद जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू(curfew) लगाया गया है। उसके बावजूद नागरिक अपने घरों में रहने की बजाय शहर में घूमने निकल रहे है। ऐसे करीब 100 से अधिक जनता को कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ की है और उन पर कार्यवाई की जा रही है।

जबकि कोरोना से मरीजो कि संख्या जिले में बढ़ते जा रही है और जिले में 11 कंटेनमेंट एरिया(contentment area) घोषित किये गये है। लेकिन नागरिक शहर सहित कंटेनमेंट एरिये में घूम रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण और फैल सकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा अब कठोर कार्यवाही की जा रही है। वहीं खरगोन जिले में अभी तक 41 कोरोना पॉजिटिव(corona positive) है इनमे से अभी तक तीन मरीजो की मौत हो चुकी है और 3 मरीज स्वास्थ्य होकर वापस लौटे है ।अभी कुल 35 कोरोना एक्टिव है।

https://www.youtube.com/watch?v=sx_ylcPbu1k