गुजरात के भावनगर जिले के तलाजा के बांभोर गांव से एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक जंगल के राजा शेर के बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो और फोटो खींचता नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह युवक शेर को शिकार करते समय परेशान करता है, जिससे शेर गुस्से से भर उठता है। युवक के इस खतरनाक कारनामे से उसकी जान पर बन आती है, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते वह पीछे हट जाता है और कोई अप्रिय घटना नहीं होती।
शेर के पास वीडियो बनाना पड़ा भारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने शिकार के पास बैठा है और शांत नजर आता है, लेकिन जैसे ही युवक उससे बेहद करीब पहुंचता है, शेर गुस्से से दहाड़ने लगता है। पीछे से कुछ युवक इस पूरे वाकये का वीडियो बनाते हैं और उनकी आवाजें भी वीडियो में सुनाई देती हैं। यह घटना इस बात को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर ऐसे संवेदनशील इलाकों तक आम लोग कैसे पहुंच जाते हैं, और प्रशासन की निगरानी प्रणाली कितनी सतर्क है।
वीडियो वायरल होने के बाद एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने से भी नहीं चूकते? यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब गुजरात के अमरेली जिले में एक शेरनी मृत पाई गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं ने शेरों की लगातार हो रही मौतों को लेकर चिंता जताई है और वन विभाग से जांच की मांग की है कि कहीं यह किसी खतरनाक वायरस का नतीजा तो नहीं।
सरकार और वन विभाग पर सवाल उठते हैं कि आखिर किस लापरवाही की वजह से लोग शेरों के इतने करीब पहुंच जा रहे हैं। शेरों की सुरक्षा के लिए बनायी गई नीतियों और उनके अमल पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। साथ ही, आम जनता को भी समझना होगा कि वन्यजीवों से छेड़छाड़ न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है।





