Lockdown: अब इस ऐप के जरिए आपके घर तक पहुंचेगा सामान

अशोकनगर।हितेंद्र बुधौलिया।

नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है।लॉकडाउन की स्थिति में जिले के आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने हेतु उनकी दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं जैसे दवाईयां, किराना का सामान, सब्जी फल, दूध एवं अन्य डेयरी उत्पाद आदि वस्तुओं को उपयुक्त मूल्य पर स्थानीय विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य पर सीधे ही क्रेता के आर्डर अनुसार होम डिलेवरी के माध्यम से व्यक्तियों को उनके घर पर ही उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा डॉ. मंजू शर्मा, कलेक्टर जिला अशोकनगर के मार्गदर्शन में एक मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन तैयार कराया गया है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करने से आमजन को उनकी आवश्यकता की वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध हो जाएँगी तथा उन्हें घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News