खरगोन।त्रिलोक रामणेकर
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के सेकड़ो मजदूर गुजरात के खेड़ा जिले में फंसे हुए है । इन मजदूरों ने एक वीडियो(video) बनाकर वायरल किया है। जिसमे उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार सहित कसरावद के कांग्रेस के विधायक एव पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव से वापस लाने की गुहार लगाई है। जिसको लेकर सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान(shivraj singh chouhan) को पत्र लिखकर गुजरात मे फंसे मजदूरों का वापस लाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।
गुजरात मे फंसे मजदूरों का कहना है कि गुजरात मजदूरी करने आये थे और लॉक डाउन(lockdown) हो गया है। हमने 20 अप्रेल तक खुलने का देखा लेकिन लॉक डाउन नही खुला है। अब हमारे पास ना खाने के लिए है और नही रुकने के लिए व्यवस्था है। अब कहा जाए बच्चे खाना मांगते है। खाने का समान लेने के गाव में जाते है तो पुलिस मारकर वापस भगा देती है। ऐसी स्थिति में कहा जाए। मजदूरों ने कहा है कि वे मध्यप्रदेश सरकार एव कसरावद विधायक सचिन यादव से मांग करते है हमे अपने गाँव कसरावद वापस लाने की गुहार लगाई है।