LPG cylinder Price Hike: रसोई गैस की कीमतें बढ़ने पर भड़की कांग्रेस, PM Modi पर किया प्रहार

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ किया कि पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसका बोझ आम लोगों पर नहीं पड़ेगा यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए की गई है, जो उन्हें गैस बेचने में हुआ है

LPG cylinder Price Hike: मोदी सरकार ने आज रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि कर आम उपभोक्ता की जेब पे एक झटका दिया है, खास बात ये है कि ये झटका LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं के साथ साथ उज्ज्वला योजना के तहत सस्ता सिलेंडर लेने वाले गरीब उपभोक्ता को भी लगा है क्योंकि उन्हने भी अब 50 रुपये महंगा सिलेंडर ही खरीदना होगा, कांग्रेस ने कीमतों में वृद्धि पर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री दोनों पर निशाना साधा है

बढ़ती महंगाई के बीच और मोदी सरकार ने जोर का झटका धीरे से दिया, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। ये वृद्धि सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों पर लागू होगी। यानि कीमतों की ये वृद्धि सामान्य उपभोक्ता और प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों दोनों पर प्रभावी होगी।

MP

8 अप्रैल से प्रभावी होंगी बढ़ी हुई कीमतें 

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि नई कीमतें 8 अप्रैल यानी कल मंगलवार से प्रभावी होंगी। पुरी ने कहा कि अब PMUY लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। अन्य उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उन्होंने कहा तेल कंपनियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।

LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी : खड़गे 

रसोई गैस की कीमतें बढाए जाने पर कांग्रेस आक्रोशित है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया X पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर की है, उन्होंने लिखा- LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महंगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।

प्रधानमंत्री भी सीधे तौर पर इस लूट में शामिल : जीतू पटवारी 

उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है, उन्होंने X पर लिखा- लीजिए, घरेलू गैस सिलेंडर फिर से 50 रुपए महंगा हो गया है, वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत भी 500 से बढ़कर अब 550 रुपए हो जाएगी, भाजपा सरकार अब गरीबों की भी जेब काट रही है, गांव, गरीब, किसान, महिलाओं की उपेक्षा करने वाले प्रधानमंत्री भी सीधे तौर पर इस लूट में शामिल हैं।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News