EVM में बंद हुई 355 प्रत्याशियों की किस्मत, दांव पर सिंधिया समर्थक 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान (Voting) शाम 6 बजे समाप्त हो गया| उपचुनाव के लिए 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है| हालांकि अंतिम आंकड़े अभी आना बाकी हैं| चुनाव लड़ रहे 355 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, इसका नतीजा 10 नवंबर को सामने आएगा| यह उपचुनाव कई मायनों में रोचक रहा| उपचुनाव के नतीजे न सिर्फ सत्ता का भविष्य तय करेगा, बल्कि दिग्गजों का भाग्य का फैसला भी होगा|

इस उपचुनाव में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की साख दांव पर है| इसके साथ ही सिंधिया के साथ 12 मंत्रियों और 13 पहली बार चुने गए विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिन्होंने इस्तीफ़ा देकर दुबारा चुनाव लड़ा| मतदाता ने अपना फैसला कर लिया है कि राज्य विधानसभा में उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News