राजस्थान की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बीते 24 घंटों में प्रधानमंत्री की 12 पोस्ट को रीपोस्ट भी किया, जिससे राजनीतिक अटकलें और तेज हो गईं। इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं।
भजनलाल शर्मा का अचानक दिल्ली रवाना होना
वसुंधरा- मोदी मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा अचानक तय हो गया। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीआर पाटिल और मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इन मुलाकातों की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। उनका दिल्ली में रुकने का कार्यक्रम भी तय है, जिससे सियासी अटकलों को और बल मिल गया है।
दिल्ली में राजस्थान को लेकर अहम बैठक
सूत्रों के अनुसार, रविवार (28 जुलाई) को नई दिल्ली में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई। यह बैठक संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अगुवाई में हुई, जिसमें राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा, दोनों का एक ही समय दिल्ली में होना, इस बैठक को और महत्वपूर्ण बना रहा है। चर्चा है कि इस बैठक में राजस्थान बीजेपी की नई रणनीति और आगे के रोडमैप पर मंथन हुआ है।
मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव की चर्चा
राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मंत्री पिछले दिनों से दिल्ली में सक्रिय हैं और पार्टी संगठन में फेरबदल की तैयारी मानी जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन बैठकों और मुलाकातों का नतीजा किसी बड़े राजनीतिक बदलाव के रूप में सामने आएगा या फिर यह सिर्फ सामान्य राजनीतिक गतिविधियां हैं। आने वाले दिनों में राजस्थान की सियासत का रुख तय होगा।





