MadhyPradesh: सरकार ने छात्रों को दी बड़ी राहत, कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित

भोपाल। एमपी में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कॉलेज की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। राज्य शासन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नयी तारीख़ें बाद में घोषित की जाएंगी।

दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाए 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी।लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है।फिलहाल नई तारीख घोषित नही की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रोफेसर और छात्र संगठन परीक्षा कराने का लगातार विरोध कर रहे थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News