महेंद्र सिंह धोनी के माता पिता कोरोना पॉजिटिव , अस्पताल में भर्ती

Atul Saxena
Updated on -

रांची, डेस्क रिपोर्ट। विश्व विख्यात क्रिकेटर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के माता पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है।  दोनों को रांची के प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है जहाँ डॉक्टर्स उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।  डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल ठीक है।

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पिता जी पान सिंह धोनी और माता जी  देवकी रानी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गएँ हैं।  रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दोनों को  प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने चैकअप कर बताया कि दोनों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है सीटी स्कैन से पता चला है कि संक्रमण का असर फेंफड़ों पर नहीं है। दोनों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है।  गौरतल है कि महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें – कोरोना से 12 घंटे में चार और मरीजों की मौत, अब शादी और मृत्युभोज पर पूरी तरह पाबंदी

कई राज्यों में हालात हो रहे बेकाबू 

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकरों को चिंता में डाल दिया है सरकार से लेकर आम शहरी भी कोरोना से बचाव के लिए अपने तरफ से हरसंभव योगदान दे रहा है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है। 11 राज्य तो ऐसे हैं जहाँ हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62,097 मरीज पॉजिटिव निकले वहीँ उत्तरपदेश में 29,574, दिल्ली में 28,395, कर्नाटक में 21,794 , केरल में 19,577, छत्तीसगढ़ में 15,625, मध्यप्रदेश 12,727, गुजरात 12,206, राजस्थान 12,201, तमिलनाडु 10,986 और बिहार में 10,455 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News