पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, गिरा निर्माणाधीन स्लैब, कई मजदूरों की मौत की आशंका

पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमे निर्माणाधीन स्लैब वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिरा। वीडी शर्मा ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

Bhawna Choubey
Published on -

पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इसी दौरान अचानक भाड़ा गिर गया जो उस जगह काम कर रहे सैकड़ों मज़दूरों पर गिरा.

इस दर्दनाक घटना में की आशंका जताई जा रही हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहत व बचाव कार्य तेज़ी से जारी है.

MP

घटनास्थल पर राहत कार्य जारी

कंपनी के मीडिया प्रभारी संदीप त्रिवेदी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि अभी तक मृतकों की संख्या का पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है.

उन्होंने बताया कि कई मज़दूर गंभीर रूप से घायल है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस बल पहुँच चुका है और राहत कार्य शुरू कर दिया है. घटना की पूरी जाँच की जा रही है , ताकि कारणों का पता चल सके.

मलबे में फँसे मज़दूरों को निकालने में जुटी टीम

सुरक्षा के लिहाज़ से फ़ैक्ट्री में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. पुलिस व प्रशासन की टीमें मलबे में फँसे मज़दूरों को निकालने का काम कर रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक मृतकों और घायलों की सटीक संख्या का ख़ुलासा नहीं किया है.

वीडी शर्मा ने दिए अधिकारियों को निर्देश

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा घटना स्थल पहुँच गए हैं और वहाँ की स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मलबे में फँसे मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. मौक़े पर प्रशासन की टीमों के साथ साथ मेडिकल टीम भी मौजूद हैं.


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News