MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ढाका में बड़ा विमान हादसा, स्कूल पर क्रैश हुआ एयरफोर्स का फाइटर जेट

Written by:Vijay Choudhary
Published:
19 की मौत, तीसरी कक्षा के छात्र की मौके पर ही जान गई, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, स्कूल-कॉलेज का ढांचा बर्बाद, सरकार ने जांच के दिए आदेश
ढाका में बड़ा विमान हादसा, स्कूल पर क्रैश हुआ एयरफोर्स का फाइटर जेट

ढाका में प्लेन हादसा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत पर जा गिरा। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में तीसरी कक्षा का एक छात्र भी शामिल है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल परिसर में भीषण आग लग गई और अफरातफरी मच गई। घायलों में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हैं।

स्कूल-कॉलेज पर गिरा ट्रेनिंग फाइटर जेट

यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 1:06 बजे हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट नियमित अभ्यास उड़ान पर था। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने संतुलन खो दिया और सीधा माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस पर गिर पड़ा। हादसे के वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। विमान के गिरते ही विस्फोट हुआ और स्कूल परिसर में आग लग गई।

चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद स्कूल के लॉन और भवन के पास आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। वीडियो में देखा गया कि हादसे के बाद शिक्षक और छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

तीसरी कक्षा के छात्र की मौत, कई गंभीर

ढाका मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के अनुसार, अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक घायल हैं, जिनमें अधिकांश छात्र और शिक्षक हैं। बर्न यूनिट के प्रमुख डॉ. बिधान सरकार के मुताबिक, “तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इसके अलावा 12, 14 और 40 साल के कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।”

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, झुलसे हुए लोगों का इलाज चल रहा है और कुछ की हालत बेहद नाजुक है। झुलसने वालों में कुछ स्थानीय लोग भी हैं जो स्कूल के पास मौजूद थे।

स्कूल की इमारत को भारी नुकसान

विमान हादसे में सिर्फ जान की हानि ही नहीं हुई, बल्कि स्कूल की इमारत को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के चलते क्लासरूम, दीवारें और खिड़कियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक इमारत का बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि भवन का ढांचा कमजोर हो गया है और फिलहाल पढ़ाई संभव नहीं है। स्कूल के शिक्षक मसूद तारिक ने बताया, “मैं बच्चों को लेने गेट पर गया ही था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। जब पीछे मुड़कर देखा तो सिर्फ आग और धुआं था। कई बच्चे अंदर ही फंसे रह गए।”

सरकार ने दिए जांच के आदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, “इस दुर्घटना से वायुसेना, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को जो नुकसान हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकता। हम जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि दोबारा ऐसी घटना न हो। सेना के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह संतुलन खो बैठा और दुर्घटना का शिकार हो गया।

F-7 BGI विमान चीन निर्मित है और बांग्लादेश वायुसेना इसका उपयोग प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए करती है। इससे पहले भी इस मॉडल के कुछ विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हो चुके हैं।