कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल में आ रहे चुनाव नतीजों के रुझान से अब ये तय माना जा रहा है कि दीदी ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) यहाँ हैट्रिक लगाएंगी। रुझानों के बाद जहाँ एक ओर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) में ख़ुशी की लहर है तो वहीँ टीएमसी (TMC) के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की चर्चा भी जोरों पर है।
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी रणनीति देखकर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) ने देश के जानेमाने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को हायर किया। फिर पार्टी ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की बनाई रणनीति पर प्रचार किया जिसका नतीजा सबके सामने है। इस समय जो रुझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) को पूर्ण बहुमत मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी। खबर लिखे जाने तक 292 सीटों के रुझानों में टीएमसी (TMC) 208 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा (BJP) 80 सीटों पर आगे चल रही है, यहाँ बता दें कि पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 148 है।
ये भी पढ़ें – चुनावी नतीजों से पहले ममता बनर्जी ने याद किया इन्हें, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रशांत किशोर एक बार फिर चर्चा में
टीएमसी (TMC) के रानीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) की वापसी यानीं ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की सत्ता वापसी का दावा किया था। प्रशांत किशोर पीके (Prashant Kishor PK) ने टीएमसी (TMC) की जीत के साथ ये भी दवा किया था कि यदि भाजपा (BJP) 100 सीटों से ज्यादा सीटें लाती है तो वे ये काम ही छोड़ देंगे। अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उससे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के दोनों दावे सच होते दिखाई दे रहे हैं।