MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Manoj Bajpayee के इस राज से पत्नी भी है अनजान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Manoj Bajpayee के इस राज से पत्नी भी है अनजान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Manoj Bajpayee : मनोज बाजपेयी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म उद्योग में अपनी कला के ज़रिए अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने वेब सीरीज में अपने कौशल का प्रदर्शन करके अपने फैंस का मनोरंजन किया। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में काम किया जो कि अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की गई थी। इस सीरीज ने काफी प्रशंसा और सफलता प्राप्त की थी और मनोज बाजपेयी की अभिनय कौशल की तारीफ की गई थी। जल्द- ही वो ‘द फैमिली मैन 3’ के साथ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर वापस आ रहे हैं। इस सीरीज के पहले दो सीजन ने बहुत सफलता हासिल की थी और इस बार भी लोगों की उम्मीद है कि इससे भी बेहतर सीजन होगा। ‘द फैमिली मैन’ एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है जिसमें मनोज बाजपेयी एक मिडिल-क्लास व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नशे, राजनीति, घूस और उसकी परिवार के संघर्षों के साथ लड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

इंटरव्यू में किया खुलासा

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा करते हुए बताया कि, “उनकी पत्नी शबाना अक्सर उनके काम से अनजान रहती थी। जब उन्होंने वेब सीरीज ‘साइन’ के लिए साइन किया था, तो उनकी पत्नी ने सोचा कि वह किसी टेलीविजन सीरीज में काम कर रहे हैं लेकिन बाद में उन्होंने उसे सीरीज के बारे में बताया और उनकी पत्नी खुश थी कि उनके पति को इतनी बड़ी परफॉर्मेंस देने का मौका मिला है। फैमिली मैन मेरे लिए एक मौका था, जिसे मैंने लिया। हालाँकि, उस समय मैं अपने फिल्मी करियर में भी काफी अच्छा कर रहा था। मेरी पत्नी सोच रही थी कि मैं किसी टीवी सीरीज में काम कर रहा हूं क्योंकि उस वक्त ओटीटी इतना बड़ा नहीं था।”

‘मैं इस गेम में हूं’

आगे उन्होंने कहा कि, “मेरे पास बहुत सारे ऑफर थे और जब मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सप्लोर कर रहा था, उस वक्त मैंने उस मर्डर थ्रिलर को देखा, जिसमें अभद्र भाषा से जुड़ी हर चीज मौजूद है। मैं कुछ और ढूंढ रहा था, जो इन सबसे बिल्कुल अलग हो वरना ये करने में मजा नहीं आता। ये मेरी किस्मत थी कि, राज, डीके और मुकेश छाबड़ा से मैं मिला, उन्होंने मुझे 20 मिनट का नेरेशन दिया और मैंने कहा, ‘मैं इस गेम में हूं’।”

पहले दो सीजन से जुड़ी

द फैमिली मैन 3 एक आगामी भारतीय वेब सीरीज है जो Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। इस सीरीज को फिल्म उद्योग में जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी निर्देशित कर रहे हैं और इसमें स्टार कास्ट में मनोज बाजपेयी, शाहनावाज प्रधान, दर्शन जारीवाला, सेहज पुनिया और श्रेया डाना शामिल होंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी जो पहले दो सीजनों के साथ जुड़ी हुई है और द फैमिली मैन 3 इस सीरीज का तीसरा सीजन होगा। सीजन 3 की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है।

मनोज बाजपेयी का सफर

बता दें कि अभिनेता ने अपने कैरियर के दौरान कई अभिनय पुरस्कारों को जीता है। उन्होंने फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए विशेष रूप से पहचान बनाई है, जैसे कि ‘गंगाजल’, ‘लव आज कल’, ‘राजनीति’, ‘अलीगढ़ की रानी’, ‘ओमकारा’, ‘बुधिया सिंह बोर’, ‘उलटा पुलटा’ और ‘ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अहम भूमिकाओं को निभा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के साथ भी काम किया है जैसे कि अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर उनकी सफल वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ शामिल है। वह भी एक समाज सेवी हैं और समाज के लिए अपना योगदान देते हैं।