डबरा/सलिल श्रीवास्तव| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) में वोट मांगने जा रहे नेताओं को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है| मामला डबरा विधानसभा क्षेत्र (Dabra Assembly) का है, जहां प्रदेश के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat singh kushwaha) को विरोध का सामना करना पड़ा| मंत्री कुशवाहा डबरा से भाजपा की संभावित प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) के लिए वोट मांगने गए थे| इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
ग्वालियर चंबल संभाग 16 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें डबरा एक अहम सीट मानी जा रही है जिसको हथियाने में कांग्रेस और बीजेपी पूरा जोर लगा रहे हैं| लेकिन कहीं ना कहीं इस बार डबरा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा| सोमवार को भारत सिंह कुशवाहा डबरा विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी इमरती देवी के प्रचार प्रसार के लिए दौरे पर थे, जहां उन्होंने महाराजपुर गांव में कुशवाहा समाज के लोगों के साथ एक बैठक ली| जिसमें इमरती देवी की कार्यशैली को लेकर कुछ लोग विरोध करने लगे|
राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बहुत समझाने का प्रयास किया पर एक मतदाता मंच पर जाकर भारत सिंह कुशवाह के सामने खड़ा हो गया और इमरती देवी के खिलाफ भारत सिंह कुशवाह को जमकर खरी खोटी सुनाई| जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| मतदाता ने कहा कि हमने 3 बार जिताया है अभी तक कुछ विकास नहीं हुआ जब इमरती मंत्री थी तो तुम्हारी नहीं सुनती थी और अब तुम ही वोट मांगने आए हो| काफ़ी देर तक हंगामा चला और कार्यकर्ताओं ने उसे समझाने का प्रयास भी किया तब जाकर वह मंच से गया।