भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश में दूसरा पुलिस ट्रेनिंग ड्राइविंग सेंटर दतिया में खोला जाएगा। तमिलनाडु के पैटर्न पर खोले जाने वाले इस आधुनिक ड्राइविंग सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) में अधिकारियों के साथ बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने भोपाल में ट्रैफिक डायरेक्टरेट (यातायात संचालनालय) कमाण्ड सेंटर के निर्माण के लिये एक सप्ताह में रिवाइज्ड प्रपोजल तैयार कर मंत्रालय भेजने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने दतिया में तमिलनाडु की तर्ज पर आधुनिक पुलिस मोटर-ड्रायविंग ट्रेनिंग स्कूल बनाने के लिये 15 दिवस की समयावधि में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिये।
प्रदेश में ट्रेैफिक डायरेक्टोरेट कमांड सेंटर बनाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
नरोत्तम मिश्रा ने बताया प्रदेश में पुलिस के पास ट्रैफिक चालान की राशि बिना उपयोग के लैप्स हो जाती थी। अब सड़क सुरक्षा कोष को नॉन लेप्सेबल बनाए जाने के लिए जरूरी प्रावधान किए जा रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक, पीटीआरआई डी.सी. सागर ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक ब्लेक-स्पॉट क्रमश: खरगौन में 29, सीहोर और मुरैना में 24-24 चिन्हांकित किये गये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने एक्सीडेंट झोन वाले चिन्हित ब्लेक-स्पॉटों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोड सेफ्टी के लिये जारी गाइडलाइन अनुसार रोड एजेंसियों को कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित करने को कहा है। श्री सागर ने उपलब्ध बजट राशि को नॉन लेप्सेबल फण्ड में परिवर्तित किये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इससे सड़क एवं यातायात को सुगम बनाये रखने के लिये फण्ड लैप्स नहीं होगा। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने नॉन लेप्सेबल फण्ड के गजट नोटिफिकेशन के लिये आवश्यक कार्यवाही कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के एक घंटे) में सहायता प्रदान करने वालों को प्रोत्साहित करने की पुरस्कार योजना की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि मदद करने वालों को संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार पुलिस से आवश्यक मदद मिलेगी और उन्हें विभिन्न प्रकार की पूछताछ व गवाही से भी छूट मिलेगी। मददगारों को अनावश्यक रूप से बुलाया नहीं जायेगा। बैठक में बताया गया कि मददगार नेक व्यक्तियों और सड़क व यातायात को सुरक्षित बनाने के लिये कार्य में संलग्न स्वयंसेवी अथवा शासकीय संस्थाओं को पृथक-पृथक श्रेणियों में क्रमश: 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये की राशि के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। प्रदेश में ट्रेैफिक डायरेक्टोरेट कमांड सेंटर बनाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/5dRpB7xLZx
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 17, 2020
प्रदेश में पुलिस के पास ट्रैफिक चालान की राशि बिना उपयोग के लैप्स हो जाती थी। अब सड़क सुरक्षा कोष को नॉन लेप्सेबल बनाए जाने के लिए जरूरी प्रावधान किए जा रहे हैं।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/MLtOtH5xOX
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 17, 2020
मध्यप्रदेश में दूसरा पुलिस ट्रेनिंग ड्राइविंग सेंटर दतिया में खोला जाएगा। तमिलनाडु के पैटर्न पर खोले जाने वाले इस आधुनिक ड्राइविंग सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/mraXcp6axC
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 17, 2020