MP उपचुनाव 2020 : नए मतदाता बनेंगे उम्मीदवारों के भाग्य विधाता

MP upchunav-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) में युवा ख़ास भूमिका में हैं| पहली बार वोट देने जा रहा युवा मतदाता किसी भी राजनीतिक पार्टी को चुनाव जिता सकता है, और हरा भी सकता है| 18 से 19 आयु वर्ग के नये 1 लाख 51 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे|

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 हजार 452, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 864, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 216 और अम्‍बाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 310 नये मतदाता हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News