MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा, तहसीलदार के सिर में लगी गंभीर चोट

Written by:Ankita Chourdia
मुरैना में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन ही एक हादसा हो गया। कार्रवाई के दौरान एक टिन शेड की रॉड गिरने से तहसीलदार सीताराम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा, तहसीलदार के सिर में लगी गंभीर चोट

मुरैना: शहर में लगातार लग रहे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। लेकिन अभियान के पहले ही दिन एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे फाटक के पार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सीताराम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में एक टिन शेड की लोहे की रॉड लगने से गहरी चोट आई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह कार्रवाई जिला कलेक्टर और नगर निगम महापौर के उस फैसले के बाद शुरू की गई, जिसमें शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। इस अभियान के तहत स्टेशन रोड थाना पुलिस और नगर निगम का अमला संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पहुंचा था।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, जब नगर निगम की टीम रेलवे फाटक के पार के इलाके में अतिक्रमण हटा रही थी, तभी तहसीलदार सीताराम वर्मा पास में ही खड़े होकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान तोड़े जा रहे एक निर्माण के टिन शेड की रॉड अचानक उनके सिर पर आ गिरी। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फौरन संभाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जाम की समस्या से परेशान थे लोग

मुरैना में रेलवे फाटक पार और हनुमान तिराहे जैसे इलाकों में अतिक्रमण के कारण दिन-रात जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को, बल्कि वहां से गुजरने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। आज की कार्रवाई में हनुमान तिराहे पर लगने वाले ठेलों को भी स्थानांतरित करने की योजना थी।

मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट