MP : प्रदेश में 90 हजार पद रिक्त, फिर भी अटकी नियुक्तियां, इंतजार में बेरोजगार युवा

बेरोजगार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में युवाओं की नौकरी (youth employment) के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। हालांकि इन एलानों और दावों के बीच प्रदेश के युवा आज भी बेरोजगार (unemployment) है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 3 साल में 1 लाख 22 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) कराया है। हालांकि अभी तक इन लोगों को नौकरी नहीं मिली है।

प्रदेश में विभागों की रिक्त पदों पर बात करें तो मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में 90 हजार पद खाली हैं। लेकिन प्रदेश के युवाओं की नियुक्ति नहीं की जा रही है। प्रदेश में 3 सालों में आए सियासी भूचाल का खासा असर बेरोजगार युवाओं में देखने को मिल रहा है। निजी एजेंसियों की मानें तो प्रदेश में अब तक कुल डेढ़ करोड़ बेरोजगार युवा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi