Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP Board: 10वीं की परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, ब्लूप्रिंट जारी, देखें यहां

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल (corona era) के मद्देनजर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा के पैटर्न (pattern) में बदलाव किया है। जिसमें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हटा दिया गया है। इस मामले में विभाग का कहना है कि कोरोना काल में छात्रों की उचित शिक्षा नहीं हो पाई। जिसके कारण छात्रों पर अत्यधिक बोझ ना पड़े। इसलिए निर्णय लिया गया है। वही विभाग ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exam) के लिए नया ब्लूप्रिंट (Blueprint) भी जारी किया है।

दरअसल नए ब्लूप्रिंट के मुताबिक अब 12वीं की ही तरह अब दसवीं कक्षा में भी अब 5 अंकों वाले प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। इसके साथ ही सभी विषयों को 3 इकाई में बांटा गया है। वही अध्याय और इकाई के अनुसार अंक का विभाजन किया गया है। अगर हम हिंदी विशिष्ट की बात करें तो पहले इकाई मैं 3 अध्याय दिए गए हैं। जिसमें 10 प्रश्न 1 अंक के, 4 प्रश्न तीन अंक और 3 प्रश्न चार अंक के रहेंगे। वहीं दूसरी इकाई में भी 3 अध्याय जोड़े गए हैं, जिसके कुल 31 अंक दिए जाएंगे। जबकि तीसरी का ही में 3 अध्याय के लिए कुल 35 अंक दिए जाएंगे।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi