भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी का असर शैक्षणिक व्यवस्थाओं (Educational arrangements) पर काफी देखने को मिला है। जिसके चलते पूरी तरह से स्कूल-कॉलेजेस (School-colleges) अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th MP board exam) को देखते हुए सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th and 12th board exams) इस साल 2 महीने की देरी से शुरू होगी। इसी के संबंध में सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक (Board meeting) हुई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।
दो माह की देरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board exam) अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। वहीं यह परीक्षा मई माह तक चलेगी। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन ऑर्गेनाइज (Board exam conducted online) की जा सकती है। फिलहाल अभी इस संबंध में शासन की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
ऑनलाइन होगा प्री-बोर्ड एग्जाम
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड (Pre board) लिया जाना है। जो ऑनलाइन लिया जाएगा। इसका निर्णय सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक (Board meeting) में लिया गया है। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया, सचिव उमेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कोरोनाकाल को देखते हुए सरकार ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की एक समिति का गठन किया है। इस समिति के गठन होने के बाद मंडल की साधारण सभा की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई।
बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा
साधारण सभा की पहली बैठक में मंडल की परीक्षा, वित्त संबंधित और अन्य विषयों का अनुमोदन कराने को लेकर चर्चा की गई। वहीं मंडल द्वारा सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परिवर्तन किए गए है।
– इस सत्र से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं सप्लीमेंट्री आने पर पूरक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके बदले में दो मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
– वहीं श्रेणी सुधार करने वाले विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर मिलेगा। जिसके अनुसार छात्र-छात्रों को आने वाले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि दोबारा होने वाली मुख्य परीक्षा में भाग लेकर अच्छा अंक पा सकेंगे।
नहीं होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम
2020-21 सत्र में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के पूरक आने पर उनके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित नहीं की जाएंगी। यदि कोई बोर्ड परीक्षा का विद्यार्थी फेल हो जाता है, तो वह 3 माह बाद दोबारा परीक्षा दे सकता है। साथ ही अब मार्कशीट पर भी सप्लीमेंट्री मेंशन नहीं की जाएगी और किसी भी विषय में फेल होने पर स्टार मार्क नहीं लगाया जाएगा।
श्रेणी सुधार वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा मंडल द्वारा मई तक ली जाएगी और दूसरी परीक्षा जुलाई में ली जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी के अंक कम आ जाते हैं, तो उन्हें उसी विषय में दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान यदि वह विद्यार्थी सभी विषयों की परीक्षा देना चाहता है तो उसे में मौका दिया जाएगा। जिस परीक्षा में अधिक अंक विद्यार्थियों को मिलेंगे, उसे ही मान्य किया जाएगा और रिजल्ट को सुधार कर दिया जाएगा।
Mp board की पेपर कब होंगी
I am in class 10th
I am confused about this
I think gaverment is mental .
I am very angry with our government 😡
Yah you are right
Thakyou
मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूं और 12वीं में मेरी पहली साल है और मेरी पढ़ाई अच्छी तरह चल रही है लेकिन यह शिक्षा पद्धति में जो बदलाव हुआ है उससे मेरी पढ़ाई में कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि पेपर में क्या आ सकता है और यह शिक्षा पद्धति जो बदलाव कर रही है उससे बहुत से बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा वैसे भी कोरोना से हमारे देश में बहुत नुकसान पहुंचा है और अब शिक्षा पद्धति से बच्चों को भी नुकसान पहुंच रहा है अतः शिक्षा बैठक मंत्रियों से यह अनुरोध है कि वह शिक्षा पद्धति में जल्दी से बदलाव करें
क्या mpboard परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा की date sheet जारी करेगी?🤔🧐
Online classes are fine, But exam should be not conducted online .
इस ईयर का पेपर समझ मे नहीं आ रहा है कैसे बनेगा govt. Daily kuchh me kuchh बदलवा कर रही है सरकार
नाम बीरेंद्र कुमार पटेल क्लास 12th me हू arts
Mere ko yeh samaj nahi a raha hai ki kya ho 1 bar me sab nahi bata dete hai roj roj koi news ati hai
11th walon ke exam kab honge please reply me
Tqs