MP Board: नहीं खुलेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल, 10वीं-12वीं परीक्षा पर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Kashish Trivedi
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 15 अप्रैल के बाद में स्कूल (MP School) खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में लगातार बढ़े कोरोना संक्रमण (corona) के मामले को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने 1 से 8वीं तक के स्कूल खोले जाने पर रोक लगा दी है। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) ने कहा है कि जब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर काबू नहीं पाया जाता। तब तक स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। वही MP Board 10वीं 12वीं परीक्षा पर भी मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल मीडिया से बात करते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं यदि 15 अप्रैल तक भी संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होती है तो 1 से 8वीं तक के स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि बच्चों की कक्षा जारी रहेगी। ऑनलाइन क्लासेज (online classes) के माध्यम से उन्हें पढ़ाई करवाई जाएगी लेकिन प्रत्यक्ष रूप से 1 से 8वीं तक के बच्चे स्कूल नहीं आ पाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi