देवास/सोमेश उपाध्याय
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। देवास जिले की बागली तहसील से दो बच्चियों ने कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेश में स्थान पाया है।
12 वी परीक्षा की मेरिट लिस्ट में देवास जिले कि बागली से प्रियांशी पिता विजय यादव ने प्रदेश मेरिट में दूसरा स्थान स्थान पाया है। प्रियांशी ने 500 में से कुल 480 अंक अर्जित किए है। प्रियांशी के पिता अधिवक्ता व माता गृहणी है।
वही कृतिका पिता सुरेश भाटी ने भी कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। कृतिका के पिता बीमा कम्पनी में कार्यरत है और माता गृहणी है। दोनों सेंट जॉन स्कूल की छात्राएं है। प्रियांशी व कृतिका ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। बच्चियों की सफलता पर परिजनों सहित नगर में हर्ष है।